पाखंजुर/बिप्लब कुण्डू/
घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम आलोर में बीएसएफ के 157वी वाहिनी,पाखंजुर इलाके में सिओबी पीव्ही-34 द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत प्रथम चरण में ग्राम आलोर में जरूरत मंद ग्रामीण और स्कूल के बच्चो को सामान का वितरण किये। जिसमे आलोर के (पुराना/नया),ग्राम पचांगी,पीव्ही 34 और पीव्ही 122 के लगभग 500 ग्रामीण ने हिस्सा लिया और लाभान्वित हुए । सिविक एक्शन प्रोग्राम व मेडिकल केम्प के तहत खेल कूद के सामग्री और स्टेशनरी वस्तुये जैसे सिलाई मशीन,आरओ,कुर्शिया,पानी की टंकी,खाना बनाने के लिए वर्तन,कढ़ाई,साड़ी, लुंगी,गमछा,टी शर्ट,कंबल,ट्रैकसूट, आदि के साथ जरूरत मंद ग्रामीणों को मेडिकल चेकअप कर निःषुल्क डॉ. द्वारा दवाई भी दिया गया।
सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट श्री.नवीन मोहन शर्मा के उपस्थिति में गाव के स्कूल में उक्त सामान का वितरण किया गया।कमांडेंट नवीन मोहन शर्मा ने बच्चीयों को जमकर महेनत करने व आंतरिक क्षेत्र में शिक्षा को निखारने की आवश्यकता बताया है। बच्चो में खेल कूद और शिक्षा के भावना को देखते हुए उक्त सामान का वितरण किया गया। जिसमें की जरूरत मंद को सहारा मिल सके।आंतरिक सुरक्षा के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों,स्वछता अभियान,सामाजिक जागरूकता अभियान,स्वास्थ शिविर का आयोजन समाज को जागरूक करने व उनके हर क्षेत्र में सहयोग करने का कार्य कर रहे है।
कमांडेंट महोदय ने कहा है कि ये सिविक एक्शन प्रोग्राम गांव के लोगो को मुख्यधारा से जोड़ने व कल्याण हेतु किये जा रहा है। मैं आशा करता हु की आप लोग सरकार द्वारा दी जा रही कल्याणकारी योजनाओ का भरपुर फायदा उठाय।
इस कार्यक्रम पर विभिन्न सन्मानिय व्यक्ति श्री.हितेश धूल(उप समादेष्टा)डॉ. ओमबीर सिंह(सीनियर चिकितस्या अधिकारी) टी.एल.चंद्राकर,श्री.गिरीश पटेल,सरपंच कमलेश हालदार,सग्गू बाई, गिरिजा बाई, और भी गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।