

मुंगेली जिले में जुआ, सट्टा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे थाना मुंगेली द्वारा दाउपारा में दबिश देकर आरोपी संजय उर्फ राजा खान से जप्त राशि 320/- रूपये, एवं एक अन्य आरोपी संतोष गुप्ता से दाउपारा पुल के पास दबिश देकर राशि 245/- रूपये जप्त की गई। इसी प्रकार थाना फास्टरपुर द्वारा ग्राम केसलीकला में दबिश देकर आरेापी ईश्वर माथुर एवं 4 अन्य से राशि 640/- रूपये जप्त किया गया, एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
