सर्व स्कूल अभिभावक संघ की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

रविवार को सर्वस्कूल अभिभावक एवं विद्यार्थी कल्याण संघ की बैठक बृहस्पति बाजार वीर सावरकर सभा गृह में आयोजित की गई। जिसमें अलग अलग स्कूल से अभिभावक शामिल हुए. इस बैठक में कई अहम में निर्णय लिए गए।

अभिभावकों ने लोकअदालत में लगभग 10 केस दर्ज किया हुआ है.और भी अभिभावक अन्य स्कूल से केस दर्ज करने तैयार हुए हैं.
कलेक्टर  के दिशा निर्देश अनुसार इस सत्र में  2020-21 में NCRT की पाठ्य पुस्तकें लागू करने दिशा निर्देश जारी किया गया था इसे लागु कराया जाना है।
सभी निजी स्कूलों में एक ही गणवेश लागू किया जाये.अलग अलग स्कूल के logo स्कूल के छात्रों अनुसार लगाया जाये..जिससे मनमानी कीमत में लगाम लगे.

 नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों की क्लास भूतल में लगाया जाये.  
. स्कूलों द्वारा एक्टिविटी चार्ज लिया जाता है और अन्य अनाधिकृत चार्ज अभिभावकों से लिया जाता है इसे रोका जाये.
 CBSE स्कूलों के शुल्क अनुमोदित नहीं हैं,इन पर कार्यवाही कराना है।
 RTE (शिक्षा के अधिकार) के तहत ऑनलाइन FORM भरवाने गरीब और निर्धन सामान्य बीपीएल राशन कार्ड निजी स्कूल ने एडमिशन दिलाने उनके अभिभावकों को जागरूक करना है। इस बैठक में राजू पांडेय, पवन ताम्रकार, राकेश देवांगन, सुधीर गुप्ता, आरिफ भारमल,अभिजीत सरकार,मनीष अग्रवाल,अली अकबर,सोहेल मिर्ज़ा,दिलीप मिश्रा,अरविंद पांडेय,मज़हर खान,ए के सुमन,शिव कुमार प्रधान,नरेश शाहनी,भूपेंद्र साहू,मोहम्मद तारिक,संजय पांडे,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!