रायगढ़ जिले में जामगांव के पास दो माल गाड़ियों की टक्कर से मुंबई हावड़ा मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस रेल हादसे में 18 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खड़ी मालगाड़ी को पीछे से आई मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। जामगांव में पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी जिसमें कोयला लोड था वहीं झाड़सुगुड़ा की तरफ से एक मालगाड़ी आयरन लेकर पहुंची। शाम करीब 4:15 झाड़सुगुड़ा की तरफ से आयी ट्रेन ने खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों ही माल गाड़ियों के मिलाकर 18 से ज्यादा डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कुछ समय पहले रेलवे ने कवच का प्रयोग किया था जिसके बावजूद यह हादसा हो गया। फिलहाल डिब्बों को पटरी से हटाकर यातायात सामान्य करने का प्रयास चल रहा है। कई ट्रेनों को रास्ते में ही रोक दिया गया है तो वहीं कई ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाये जा रहे हैं। कुछ गाड़ियों को रद्द भी किया गया है, जिसमें बिलासपुर रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल शामिल है।
प्रवीर भट्टाचार्य
टिटलागढ़ बिलासपुर को रास्ते में समाप्त किया गया है। गोंदिया झाड़सुगुड़ा, गोंदिया रायगढ़ को भी रास्ते में ही रोक दिया गया है, तो वही सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है। इसी तरह बीकानेर पुरी एक्सप्रेस एलटीटी हटिया एक्सप्रेस हावड़ा एलटीटी एक्सप्रेस हटिया पुणे एक्सप्रेस जसीडीह वास्कोडिगामा एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है। रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।