ब्रह्माकुमारीज पखांजूर द्वारा नवनिर्वाचित नगर पंचायत पदाधिकारियों का सम्मान

बिप्लब कुण्डू/पाखंजुर
 
.

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वाधान में सामुदायिक भवन पखांजूर के  सामने संध्या 7:00 बजे से समस्त नवनिर्वाचित नगर पंचायत के सदस्य गणों का सम्मान समारोह तथा महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में  मंचीय भव्य आध्यात्मिक आयोजन रखा गया था ,यहाँ एक पंडाल में विशाल शिव लिंग सजाई गई थी, तथा   दूसरे पंडाल में रामेश्वर गोपेश्वर और महेश की चैतन्य झांकी थी जो आकर्षण का केंद्र रह,  इस आयोजन में अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली उपाध्यक्ष माया रानी सरकार और कोयलीबेड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष किशोर मंडल पार्षद गण पूजा हलध,  रुकमणी बेसरा, गोमती बेसरा, शिवानी हलधर, तथा सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रदीप हलदर ने शिरकत की ,सभी सम्मानीय अतिथि गणों का सम्मान विधिवत रुप से कान्केर जिले की संचालिका बीके रामा दीदी और बीके शानू बहन ने किया, नगर अध्यक्ष  बप्पा गांगुली ने  भी उपाध्यक्ष के  साथ मिलकर  अपने सभी सदस्यों की ओर से शॉल के द्वारा  रामा दीदी का सम्मान किया और आशीर्वाद लिया, सभी अतिथियों के द्वारा  दीप प्रज्वलित किया गया शिव जयंती के उपलक्ष में केक काटे गए , तथा शिव ध्वजारोहण किया गया अपने वक्तव्य में रामा दीदी ने सभी सदस्यों  का संस्था की ओर से अभिनंदन करते हुए उन्हें विजय की बधाई के साथ. उन्हेअपने क्षेत्र में अच्छे कार्य करने और सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी, और  कहा यह आध्यात्मिक मंच है और हम सभी एक ईश्वर की संतान हैं और हमारी सब के प्रति समभाव  प्रेम भाव, है  हमने आपका सम्मान नहीं किया हम तो केवल माध्यम हैं यह सम्मान ईश्वर की ओर से आपका किया जा रहा है, आप सभी ने हमारे आमंत्रण को स्वीकार किया और यहां पधारे हमें बहुत खुशी हुई,  अपने वक्तव्य में अध्यक्ष गांगुली ने भी बहुत खुशी जाहिर करते हुए कहा यहां आते ही एक अलग ही शान्ति  अनुभव हुआ , आप लोगों ने अपने कार्यक्रम में हमें आमंत्रित करके हमें अपनी जनता के आगे भी कुछ कहने का अवसर दिया है मै आपका शुक्रगुजार हूँ, मैं सभी नागरिक जनों से यह कहना चाहता हूं मैं आपका भाई हूं गलतियां तो सभी से हो जाती है, हमसे भी गलती हो सकती है ,और कभी ऐसा दिखाई दे तो हमें जरूर बताएंगे , हमारा पूरा प्रयास रहेगा हम इस क्षेत्र में बेहतर कार्य करें और करेंगे भी मुझे इस क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए दीदी सहित आप सभी लोगों के आशीर्वाद की आवश्यकता है मैंने संस्था द्वारा किए जाने वाले कार्य स्वच्छता सेवा को अपनी आंखों से देखा है जो सराहनीय  है, आपके कार्य को देखते हुए हमको भी एकता के सूत्र में बंधने की प्रेरणा  मिलती  ह,  तथा उन्होंने  रामा दीदी को अपने नगर पंचायत में आमंत्रित किया कि एक बार आकर के जरूर वहां कदम रखें और देखें जिसे उन्होंने स्वीकार किया, उपाध्यक्ष मायारानी सरकार ने अपने विचार व्यक्त किये कहा.. 

जब से पखांजूर मेंसंस्था का  केंद्र खुला है तब से मैं उनके संपर्क में हूं और मुझे बहुत अच्छा लगता है मुझे सदा ही   प्रेम मिलता रहा है और इनके बहुत अच्छे कार्य को देखकर प्रेरणा मिलती है जनपद पंचायत अध्यक्ष किशोर मंडल ने भी कहा मैं यहां आकर ही आनंदित हो गया हूं  इसके पश्चात सभी अतिथियों ने सर्व धर्म मान्य   नृत्य नाटिका *सर्वोच्च सत्ता* को बहुत ही ध्यान से देखा और सराहना की ,इस अवसर पर  बच्चियों ने मनमोहक एकल और ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी समापन के पश्चात उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद वितरित किया गया पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रबीर बाला ने किया, संस्था से जुड़े सभी सदस्यों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!