सीमा सुरक्षा बल ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गांव और स्कूलों के उत्थान हेतु दी जरूरत की सामग्री

पखांजुर/बिप्लब कुण्डू

पखांजुर – महला गांव को हमेशा नक्सलियों का गड़ माना जाता है जो कि हर साल नक्सलियों द्वारा आगजनी BSF के जवानों पर अटैक जैसी कांड करते रहते है।आज वही महला गांव में सीमा सुरक्षा बल 157 वी वाहिनी  द्वारा सिविक एक्सन कायर्क्रम के तहत दूसरे चरण में गांव महला में जरूरत मंदो व स्कूलो में समान का वितरण किया गया। जिसमें महला, मालमेटा ,पंडरीपानी ,नैलटोला से 400 से अधिक लोगो न हिस्सा लिया।
सिबिक एक्सन प्रोग्राम व मेडिकल कैम्प के तहत खेल कूद की सामग्री स्टेशनरी वस्तुएं सिलाई, मशीन RO कुर्सीय पानी की टंकी खाने के लिए बर्तन कराई,सारी,लुंगी,गमछा,टी शर्ट,कंबल,ट्रेक सूट इत्यदि के साथ जरूरत व्यक्तियो को दबईयो का भी वितरण किया सिमा सुरक्षा बल के कमांडर श्री नविन मोहन शर्मा की उपस्थिति में महला गांव में दिया गया।
इलाका में बच्चो की पढ़ाई के तरफ बढ़ती हुई रुचि एवं आंतरिक क्षेत्र में शिक्षा को निखारने के दिशा में एक सकारात्मक कदम लिया गया।बच्चो एवं ग्राम वासियो के जरूरत को ध्यान में रखते हुए सामान का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में बी.के.सिंह(द्वितियो कमान अधिकारी,हितेश धूल (उप समादेस्था)डॉ ओमबीर सिंह(चिकितस्या अधिकारी)विनय सिंह,जसविंदर सिंह,टी.एल.चंद्राकर,पखांजुर अस्पताल के डॉक्टर ,मसूर घाट पटेल-सोमनाथ अंचला,वैरकोट पटेल-इंदुरु राम बोगा,महला पटेल-बाड़ू राम गांवरे,थाना प्रभारी प्रतापपुर-भिसेन पिसदा, तथा स्कूल के शिक्षकगण,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,व गांव के प्रमुख लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!