
यूनुस मेमन

रतनपुर। ऐतिहासिक नगरी रतनपुर के करैहापारा अन्तर्गत बेदपारा मोहल्ले में बेद तालाब पार में तालाब के किनारे बसे राजकुमार धीवर के दो साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इसी तालाब पार में ऐतिहासिक कबीर आश्रम स्थित है। कबीर आश्रम के भरत दास साहेब ने बताया कि कल रात्रि लगभग 8 बजे परिवार के लोग खाना खा रहे थे। इस बीच दो साल का उनका लड़का बाहर निकल गया। इस दौराम परिवार के किसी का भी ध्यान बच्चे पर नहीं गया। चलते चलते बच्चा घर से लगे हुए तालाब की ओर चला गया और तालाब में डूब गया।

इस बात की भनक राजकुमार की पत्नी गीता धीवर के साथ उनके अन्य बच्चों को भी नहीं लगी। खाना खाकर जब वे उठे, बच्चे पर उनका ध्यान गया। घर पर पहले उन्होंने लालशा, नहीं मिलने पर आसपास मोहल्ले में पता किया। पर बच्चे का कहीं पता नहीं चला। बाद में घर से लगे हुए अपने खुद के बनाए गए घाट की ओर देखा तब पता चला कि बच्चा पानी में डूबकर मर चुका है। बच्चे को निकालने के बाद मोहल्ले के आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। राजकुमार धीवर को चार पुत्री और दो बेटे थे जिसमें से एक बेटे की मौत हो गई है।
