
शिवम सिंह राजपूत
पैदल चल रहे राहगीर को बचाने की कोशिश में बाइक सवार गिर पड़े और उन्हें चोट आई । बुधवार को पेंड्रा क्षेत्र के बस्ती बगरा निवासी 20 वर्षीय कोमल सिंह चपोरा में रहने वाले आसाराम के यहां घूमने आया था जहां से वह अपने साथ चपोरा निवासी तुलसी सिंह और शंकर मरावी को बाइक में बिठाकर चांपी से चपरा की ओर जा रहा था । अभी ये लोग बस स्टैंड के पास पहुंचे ही थे कि वही रास्ते में 42 वर्षीय तोताराम शुक्ला ने सड़क पार करने के लिए अचानक दौड़ लगा दी । उसे बचाने की कोशिश में कोमल सिंह की बाइक तोताराम से जा भिड़ी। वही इस हादसे में सभी बाइक सवार नीचे गिर गए। शंकर मरावी को हालांकि इसमें चोट नहीं आई और वह मौके से भाग खड़ा हुआ । जबकि दुर्घटना में कोमल सिंह तुलसी सिंह और तोताराम शुक्ला को चोट लगी है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया हालांकि इनमें से अधिकांश ने इलाज कराने से भी इनकार कर दिया है।
