
डेस्क
छोटे छोटे स्कूली बच्चे भी यौन उत्पीड़न और यौन शोषण का शिकार हो सकते हैं, क्योंकि वे सहज शिकार होते हैं । इसीलिए यौन शिक्षा के तहत छोटे-छोटे बच्चों को ही गुड टच बैड टच की जानकारी दी जाती है ,ताकि वे ऐसी स्थितियों को समझ सके और अपने अभिभावकों को इसकी जानकारी दे सके । इसी मकसद के साथ बुधवार को राजस्व कॉलोनी चांटीडीह स्थित मॉडल गुरुकुल कॉन्वेंट स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को गुड टच बैड टच की जानकारी देने एक रुपैया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा पहुंची।
यहां बच्चों को खेल खेल में जहां गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई, वही बच्चों को किशोरावस्था में शारीरिक और मानसिक दिशा में होने वाले समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। यहां की छात्राओं को पास्को एक्ट और उनके मूल अधिकार के बारे में भी सीमा वर्मा ने बताया। इस मौके पर स्कूल के प्रधान पाठक विषयक पांडे और टीचिंग स्टाफ मौजूद रहे। आपको बता दें कि सीमा वर्मा लगातार 1 रुपैया मुहिम चलाकर जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा हासिल करने में आर्थिक मदद कर रही है। इसके लिए वो दानदाताओं से सहायता के रूप में केवल ₹1 लेती है लेकिन इसी एक रुपए से उन्होंने अब तक सैकड़ों बच्चों को हजारों लाखों की मदद की है।
