

बिलासपुर। सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जय दुर्गा ऑयल मिल के संचालक से ड्राइवर 90 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। मिल के ट्रांसपोर्ट मैनेजर की शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को मिल संचालक शिव कुमार अग्रवाल अपने ड्राइवर के साथ कार में थे। उनके पास करीब 10 लाख रुपए कैश एक बैग में रखे थे। मिल परिसर में बने हनुमान मंदिर में शिव अग्रवाल पूजा करने के लिए रुके। इसी दौरान ड्राइवर ने कार में रखे बैग से 90 हजार रुपए निकाल लिए।
पूजा के बाद जब शिव अग्रवाल ने रकम गिनी, तो 90 हजार रुपए कम मिले। उन्होंने ड्राइवर से पूछताछ की, लेकिन उसने रकम निकालने से इनकार कर दिया और मौके से भाग गया।
इस पर मिल के ट्रांसपोर्ट मैनेजर ने सिरगिट्टी थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
