सिम्स में दंत रोग विभाग द्वारा आयोजित वर्कशॉप में जटिल ऑपरेशन का किया गया लाइव टेलीकास्ट

बिलासपुर के सिम्स में दंत रोग विभाग द्वारा दूसरे cde ऑन माइक्रोवस्कुलर रिकंस्ट्रक्शन ऑफ मेंडेबल यूजिंग फ्री फैबुला फ्लैप का आयोजन किया गया ।यह प्रदेश का पहला माइक्रोवस्कुलर लाइव वर्कशॉप सर्जरी था,  जिसके लाइव प्रसारण को सिम्स सभागार में चिकित्सकों को दिखाया गया ।आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि डॉ पीके पात्रा शामिल हुए।यहां गेस्ट स्पीकर डॉक्टर गुंजन अग्रवाल और विभागाध्यक्ष डॉ संजीव प्रकाश द्वारा लाइव ऑपरेशन का डेमोस्ट्रेशन किया गया । इस वर्कशॉप में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से ओरल और और मैक्सीलोफैसियल विशेषज्ञ शामिल होने पहुंचे थे। इसके अलावा राजनांदगांव और बिलासपुर के दंत चिकित्सालय महाविद्यालय के पीजी स्टूडेंट और बिलासपुर शहर के तमाम दंत चिकित्सक भी वर्कशॉप में शामिल हुए। यहां जशपुर के टिकेश्वर के निचले जबड़े के बीच हिस्से में पिछले 2 साल से मौजूद सूजन को ऑपरेट कर ट्यूमर निकाला गया।।इस सर्जरी की विशेषता यह थी कि इसमें पैर की हड्डी और धमनियों को निकालकर जबड़े की धमनियों से जोड़कर जबड़े का आकार देकर उसे फिक्स किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दंत रोग विभाग की टीम के साथ डॉक्टर संदीप प्रकाश,  डॉक्टर केतकी कीनिकर डॉक्टर हेमलता राजमणि डॉक्टर प्रकाश ठाकरे डॉक्टर सोनल पटेल डॉक्टर एस के नायक डॉक्टर भूपेंद्र कश्यप डॉ पुनीत भारद्वाज डॉ राकेश निगम और निश्चेतना विभाग के कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा । उम्मीद की जा रही है कि इस वर्कशॉप में शामिल होने वाले चिकित्सक अब ऐसे जटिल ऑपरेशन भी प्रदेश नहीं कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!