पिता के शराब पीने की लत से तंग आकर बेटे ने पी लिया ज़हर, हालत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया भर्ती

शिवम सिंह राजपूत

शराबी पिता के शराब पीने की आदत से तंग आकर बेटे ने खुदकुशी के इरादे से जहर पी लिया। घटना रतनपुर गिधौरी  सांधीशांति पारा की है। यहां रहने वाले जय गोविंद आदतन शराबी है। उनके शराब पीने की आदत से परिवार की आर्थिक स्थिति डगमगाने लगी है और इसी कारण घर में आए दिन झगड़े की नौबत आती है । उनके 18 वर्षीय 12वीं कक्षा के छात्र बेटे राहुल निर्मलकर ने  भी हमेशा पिता को शराब पीने से मना किया लेकिन पिता की आदत है कि छूटती ही नहीं। गुरुवार को भी एक बार फिर जय गोविंद शराब के नशे में घर पहुंचे और उनका अपने बेटे राहुल निर्मलकर के साथ विवाद हुआ।

पिता की आदत से तंग आकर राहुल ने घर में मौजूद जहर की पूरी बोतल पी ली ।जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और वह उल्टी करने लगा ।घबराए परिजनों ने 112 और 108 को कॉल किया जिसकी मदद से इलाज के लिए राहुल को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। प्रदेश में शराबबंदी के वायदे के साथ आई सरकार भी शराब को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है , जिसके कारण कई परिवार तबाह हो रहे हैं, लेकिन ऐसा शायद पहली बार हुआ है जब किसी बेटे ने शराबी पिता की वजह से जान देने की कोशिश की है । लोग शराब को जहर भी कहते हैं,  अब तो यह जहर शराबियों के परिजनों के भी हलक में उतर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!