सीमा सुरक्षा बल के कैम्प संगम द्वारा ग्राम अंजाड़ी में सिविक एक्सन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने ग्रामीणों को उनकी आवश्यकता अनुसार समनों का वितरण किया गया साथ ही मेडिकल कैम्प का आयोजन कर लोगों की मेडिकल जांच की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ साथ आस पास के स्कूलों क बच्चों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और स्कूलों के बच्चों को भी जवानों द्वारा उनकी आवश्यकता अनुसरा समान का वितरण किया गया।
सीमा सुरक्षा बल की 157 वाहनी के कैम्प संगम द्वारा आज दिन गुरूवार को ग्राम अंजाडी में सिविक एक्सन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सीमा सुरक्षा बल के 157 वहनी के कमांडेट नवीन मोहन शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। आयोजन में सीमा सुरक्षा बल द्वारा ग्रामीणों और स्कूली बच्चों युवाओं की आवश्यकता अनुसार समानों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में महला गांव के साथ साथ घोड़ागांव, मुरडोडा, तथा संगम के करीब तीन सौ से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित कमांडेट नवीन मोहन शर्मा ने कहा की सूदूर नक्सल प्रभावित गांव में सीमा सुरक्षा बल के कैम्प के जवान लोगों की सुरक्षा और क्षेत्र के विकास के लिए आऐ है ग्रामीणों को जब भी जवानों से मदद की जरूरत हो वे बिना डरे मदद मांग सकते है। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के कमांडेट के हाथों ही ग्रामीणों को उनकी आवश्यकता अनुसार सिलाई मशीन, कुर्सीया, बर्तन, साड़ी लूंगी, बुजुर्गों को कंबल, युवाओं को ट्कसूट सहित बच्चों को खेलकूद सामाग्री, तथा काॅपी पुस्तक का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थ्ति सीमा सुरक्षा बल के डॅाक्टर ओमवीर सिंह एंव पखांजूर अस्पताल के डॅाक्टर पियूष सिंह द्वारा आऐ ग्रामीणों का परिक्षण किया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के मेडिकल स्टाफ द्वारा परिक्षण सुविधा भी उपल्बध कराई गई थी जिसमें शुगर, मलेरिया आदि का टेस्ट भी किया गया और उन्हें निःशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी हितेश ढुल, सहित संगम कैम्प के प्रभारी उप कमांडेट राजकुमार ग्राम पंचायत संगम के सरपंच मैनूराम किरंगा ग्राम घोड़ागांव के सरंपच मैनूराम सहित आस पास के स्कूलों के शिक्षकगण ग्रामीण उपस्थ्ति थे।