एसईसीएल प्रबंधन कुसमुंडा के वादाखिलाफी के विरोध में युवा कांग्रेस ने भीख मांगकर किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

किशोर महंत कोरबा

लिखित आश्वासन के बाद भी इमलीछापर से सर्वमंगला चौक की सड़क निर्माण न करने पर कुसमुंडा की सड़कों पर मांगा भीख

15 दिवस में कार्य प्रारंभ नही होने की दशा में चक्काजाम की चेतावनी
रायपुर, 28 फरवरी ( वेदांत समाचार ) युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधूसूदन दास के नेतृत्व में ईमलीछापर चौक से सर्वमंगला चौक तक के सड़क निर्माण के मांग को लेकर पूर्व में एसईसीएल प्रबंधन कुसमुंडा द्वारा किये गए वादा खिलाफी के विरोध में एव सड़क निर्माण की मांग को लेकर विकासनगर चौक से गेवरा स्टेसन तक के आमजनो व्यपारियों से सड़क निर्माण के लिए भिक्षा मांगकर एसईसीएल के प्रबंधन को भेट किया गया एव 15 दिवस के भीतर सड़क निर्माण प्रारम्भ नही करने पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी गयी इस अवसर पर युवा काँग्रेस जिला महासचिव मधूसूदन दास ने कहा की – एसईसीएल प्रबधन कुसमुंडा अपने आमजनो के लिए अपने दायित्वो से भागता रहता है बार बार उनके द्वारा सड़क निर्माण को लेकर झूठा आश्वासन दिया जा रहा है और सिर्फ और सिर्फ अपने उत्पादन पर ध्यान दे रहे है आदमी मरे या जिये उससे कोई मतलब नही है इसी तारतम्यता में युवा कांग्रेस ने आज सांकेतिक तौर पर आमजनो से भीख मांग कर विरोध दर्ज करवाया और बताया कि एसईसीएल प्रबंधन के पास पैसा नही है तो हमें बताए हम और भीख मांगकर ला देंगे परंतु सड़क को जल्द से जल्द बनवाया जाए अगर 15 दिवस में सड़क निर्माण न करने की दशा में युवा कांग्रेस चक्काजाम करेगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी एसईसीएल प्रबधन कुसमुंडा की होगी इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव लखन पात्रे,ब्लॉक अध्यक्ष हरिहर दास, पूर्व पार्षद प्रतियाशी दीपक वर्मा, समाजसेवी बॉबी गभेल ने भी समस्याओं को रखा
इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिला सचिव शुभम महन्त, ब्लॉक संयोजक राजेन्द्र यादव,उपाध्यक्ष आदिल खान,महासचिव राजेश मनहर,सोनू जोशी,दीपेश कुमार सचिव घनश्याम साहू,लष्मीकांत साहू,अजय कुमार,प्रशांत मिश्रा,पवन गुप्ता,नियाज हुसैन,बिट्टू राव, संजू लकड़ा, राजू वर्मा,विक्की,प्रताप खूंटे, गोदावरी प्रधान,मनोज सिंह,खान भाईजान,कुसमुंडा के व्यपारी,समाजसेवी, आमनागरिको और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!