
शिवा
पड़ोस की युवती को प्यार का झांसा देकर लंबे वक्त तक युवक उसके साथ जिस्मानी ताल्लुकात बनाता रहा ।जब युवती गर्भवती हो गई तो उससे पल्ला झाड़ कर युवक एक और नाबालिक के साथ भाग खड़ा हुआ। सरकंडा क्षेत्र में रहने वाला वाले 22 वर्षीय सूरज साहू का प्रेम संबंध पड़ोसी युवती के साथ था। शादी का झांसा देकर सूरज उसे बहला-फुसलाकर 5 अगस्त 2017 को अपने साथ ले गया ।दोनों गुलाब नगर मोपका में किराए के मकान में रहने लगे। बिना शादी के ही दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनता रहा, जिसके चलते युवती गर्भवती हो गई । इस बीच लगातार युवती सूरज से विवाह की बात करती रही लेकिन कोई ना कोई बहाना बनाकर सूरज साहू विवाह को टाल देता। जब युवती 8 महीने की गर्भवती थी उसी दौरान 9 जून 2019 को सूरज साहू उसे धोखा देकर एक और नाबालिक लड़की को लेकर भाग गया। इसके बाद जब संपर्क संपर्क होने पर यूवती ने शादी की बात की तो सूरज यह कह कर मुकर गया कि अब तक वो उसके साथ अपने देह की क्षुधा शांत कर रहा था। जब पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत पुलिस में करने की बात की तो सूरज साहू ने युवती के साथ मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद हर तरफ से मजबूर होकर युवती ने अपने ही कथित प्रेमी सूरज साहू के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया। सरकंडा पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। मगर सूरज साहू को f.i.r. की भनक लग गई और वह अपने घर से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने शुक्रवार को एक बार फिर उसके घर में दबिश दी तो वह घर में छुपा हुआ मिला। जिसे पकड़ कर थाने लाया गया। पूछताछ में सूरज ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। एक तरफ सूरज ने शादी का झांसा देकर पूर्व प्रेमिका का दैहिक शोषण किया तो वही एक और नाबालिग युवती को लेकर भागने वाले सूरज के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामला बन रहा है।
