
Pakhanjur Breaking
Biplab Kundu
कांकेर जिले की सीमा से सटे महाराष्ट्र के उत्तर गडचिरोली में नक्सली प्रमुख विलास उर्फ दासारू कोल्हा नामक कमांडर ने एके 47 बंदूक के साथ आत्मसमर्पण किया।
नक्सल आंदोलन में 20 साल से कार्यरत था विलास कोल्हा। इस दौरान उसके ऊपर 149 आपराधिक मामले दर्ज किए गए और 57 मुठभेड़ों में उसकी संलिप्तता रही ।
विलास के समर्पण से नक्सली संगठन सकते में । बड़ा नुकसान नक्सलियों को।
