गढ़चिरौली जिले में नक्सल आंदोलन के इतिहास में पहली बार किसी बड़े केडर नक्सली का आत्मसमर्पण एके 47 के साथ किया समर्पण

Pakhanjur Breaking
Biplab Kundu
कांकेर जिले की सीमा से सटे महाराष्ट्र के उत्तर गडचिरोली में नक्सली प्रमुख विलास उर्फ ​​दासारू कोल्हा नामक कमांडर ने एके 47 बंदूक के साथ आत्मसमर्पण किया।
 नक्सल आंदोलन में 20 साल से कार्यरत था विलास कोल्हा।   इस दौरान उसके ऊपर 149 आपराधिक मामले दर्ज किए गए और 57 मुठभेड़ों में उसकी संलिप्तता रही ।
 एके -47 के साथ तीन मैग्जीन और 35 लाइव राउंड भी समर्पित किये पुलिस के समक्ष ।

विलास के समर्पण से नक्सली संगठन सकते में । बड़ा नुकसान नक्सलियों को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!