बिलासपुर गौरव सवन्नी आत्महत्या मामले में ब्लैक मेलर प्रेमिका की करतूत उजागर होने के बाद एफआईआर दर्ज, अब होगा इंसाफ

शशि मिश्रा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के उस्लापुर रेलवे ट्रैक पर डेढ़ महीने पहले हुई युवक गौरव सवन्नी की आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए थे। तब से यह पहेली बनी हुई थी कि आखिर एक युवा किस कारण जीवन से हार गया? लगातार चल रही जांच के बाद सिविल लाइन पुलिस ने अब इस राज से परदा उठा दिया है।

पुलिस की पड़ताल में एक ऐसा नाम सामने आया जिसने पूरे मामले की दिशा बदल दी। जांच में खुलासा हुआ कि इस घटना के पीछे दिल्ली में रहने वाली प्रियंका सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका थी। गौरव और प्रियंका एक-दूसरे को जानते थे और दोनों के बीच प्रेम संबंध भी था। लेकिन रिश्ता बिगड़ने के बाद स्थितियां तनावपूर्ण होती चली गईं।

इसी तनाव के दौरान प्रियंका ने कथित रूप से गौरव पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार, वह युवक को लगातार ब्लैकमेल कर रही थी और झूठे मामलों में फँसाने की धमकियां दे रही थी। परेशान और मानसिक दबाव में टूट चुके गौरव ने आखिरकार अपनी जान देने जैसा कठोर कदम उठा लिया।

सिविल लाइन पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड, मोबाइल चैट, सुसाइड नोट और अन्य साक्ष्यों की जांच के बाद पूरी तस्वीर साफ कर दी। इन आधारों पर पुलिस ने प्रियंका सिंह के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धमकी और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि गौरव के पर्स से मिला सुसाइड नोट, मोबाइल चैट और परिजनों के बयान इस बात की पुष्टि करते हैं कि प्रियंका द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर गौरव ने यह कदम उठाया। इस आधार पर नोएडा निवासी प्रियंका सिंह के खिलाफ धारा 108 बीएनएस में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!