शराब पीने के लिए रुपए नहीं दिए तो तीर्थ यात्रियों पर कर दिया हमला, रतनपुर थाने से चंद कदमों की दूरी पर लूट की वारदात से सनसनी

शिवम सिंह राजपूत

मरही माता का दर्शन कर लौट रहे पिकअप सवार यात्रियों से बदमाशों ने शराब के लिए पैसे की मांग की। उन्हें रुपये ना देने पर तीर्थ यात्रियों के साथ मारपीट की गई।  ग्रामीण अंचल हरन मुड़ी के कुछ युवक पिकअप में सवार होकर रविवार को मरही माता के दर्शन के लिए गए थे ।जहां पूजा अर्चना और दर्शन के बाद वे सभी शाम को अपने घर लौट रहे थे। यह जिस पिकअप में सवार थे वह शाम 7:30 बजे के करीब जोगी अमराई पहुंची ,जहां मौजूद कुछ युवकों ने उनसे शराब के लिए रुपयों की मांग की। जब पिकअप सवार युवकों ने रुपए देने से इनकार किया तो पिकअप का पीछा करते हुए बदमाश रतनपुर थाना भीम चौक के करीब पहुंच गए। जहां बदमाशों ने बाइक को पिकअप के सामने अड़ा दिया और दोबारा उससे रुपयों की मांग करने लगे । इस बार भी जब दर्शनार्थियों ने रुपए देने से इंकार कर दिया तो बदमाशों ने उन पर पत्थर और अन्य चीजों से हमला करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

रतनपुर थाना से चंद कदम दूर की गई इस मारपीट में बलराम कश्यप समेत कई और युवक घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया। धार्मिक नगरी रतनपुर में बदमाशों के हौसले किस कदर बढ़ चुके हैं यह इसी से पता चलता है कि शराबी अब थाने के सामने भी लोगों को लूटने से बाज नहीं आ रहे। 

रतनपुर पुलिस ने इस मामले में लूट के चार आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है । यह दोनों भी नशे में बुरी तरह धुत्त हैं ,जिन्होंने रतनपुर थाने में हंगामा मचा रखा है ।पुलिसकर्मियों और मीडिया कर्मियों के साथ भी लगातार गाली गलौज करने वाले बदमाशों ने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों का गिरेबान पकड़कर भी  उनके साथ झूमा झपटी की है। फिलहाल रतनपुर पुलिस भी इनके आगे पस्त नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!