रतनपुर महोत्सव में बिखरी लोक कलाओं की छटा, साहित्यकारों का हुआ सम्मान

रवि ठाकुर

बाबू प्यारेलाल गुप्त सृजन पीठ  द्वारा आयोजित रतनपुर महोत्सव 2020 में लोक कला एवं लोक संस्कृति की इंद्रधनुषी छटा दिखाई दी,सुरीले लोकगीतों ने जहां समा बांधा वहीं आकर्षक लोक नृत्यो  ने दर्शकों का मन मोहा शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर के प्रांगण में आयोजित रतनपुर महोत्सव का शुभारंभ बिलासपुर के प्रसिद्ध शिक्षाविद सुंदर श्याम सचदेव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया वर्षा श्रीवास्तव एवं मणि फांसे  दीपस्तुति की,महोत्सव मे वरिष्ठ पत्रकार माणिकलाल सोनी पंडित नरेंद्रनाथशर्मा डॉक्टर राजकुमार सचदेव, डॉक्टर नीलकंठ शुक्ला, जनक राम साहू, रमेश चंद्र सोनी, को उनके विशिष्ट योगदानो के लिए शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया,

उसके बाद बिलासपुर के वरिष्ठ साहित्यकार विजय कुमार गुप्ता एवं श्रीमती अनुसूईया गुप्ता जी के सद्यप्रकाशित कृति “रत्नावली शक्तिपीठ श्री महामाया देवी रतनपुर” का विमोचन किया गया तथा लेखन दंपत्ति को शाल श्रीफल से अभिनंदित किया गया, मुख्य अतिथि सुंदर श्याम सचदेव ने कहा कि रतनपुर का अतीत अत्यंत गौरवशाली रहा है वहां के स्वर्णिम इतिहास एवं समावेशी संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने में रतनपुर महोत्सव जैसे कार्यक्रम एवं विमोचित कृति महत्वपूर्ण सोपान बनेंगे, विशिष्ट अतिथि डॉ नीलकंठ शुक्ला ने कहा कि देवों की शक्ति योग माया एवं आत्मा की शक्ति महामाया है ईस पर ग्रंथ का लेखन प्रकाशन व विमोचन सराहनीय है, सृजन पीठ के संयोजक डॉ राजेंद्र कुमार वर्मा ने स्वागत भाषण दिया तथा अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने रतनपुर महोत्सव के आयोजन पर प्रकाश डाला ,लेखक विजय कुमार गुप्ता ने ग्रंथ के प्रकाशन पर विस्तार से जानकारी दी, महोत्सव में आंचलिक कवियों दीनदयाल यादव डी.के दुबे काशिराम साहू, डॉ राजेंद्र वर्मा दिनेश पांडे, जनक राम साहू, संतोष शर्मा, प्रमोद कश्यप, रामेश्वर सोनी, ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को रस विभोर कर दिया भावना कश्यप वैभव सोनी, श्याम कार्तिक मिश्रा कविता सोनी एवं कमल सोनी के गीतों ने समा बांध दिया, रतनपुर महोत्सव में लोक कलाकारों एवं स्कूली छात्र छात्राओं के आकर्षक लोक नृत्य करमा, सुआ, गरबा छत्तीसगढ़ी नाचा देशभक्ति गीतों ने दर्शकों का मन मोह लिया

आराध्या कश्यप ,सर्वज्ञ श्रीवास्तव, पायल सूर्यवंशी प्रगति सोनी, शौर्य दुबे संस्कार दुबे शेखर कौशिक अंकित मारको ,अलीशा मानिकपुरी माही कश्यप,निशा  प्राची संस्कृति सहित अन्य बाल कलाकारों ने भी लोक नृत्यों दर्शकों को बांधे रखा क्रीडास्पर्धा,मंच संचालन सहित विभिन्न क्षेत्रों में सक्रियता के लिए श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव, एवं कीर्ति कहरा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया मंच संचालन मुकेश श्रीवास्तव ने किया महोत्सव में किशन तंबोली होरी लाल गुप्ता शंकर लाल पटेल डॉक्टर राजू श्रीवास, राजेश श्रीवास्तव, पुष्पा तिवारी माधवी कश्यप, परदेसी पटेल पवन विश्वकर्मा, अभिनय तिवारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!