
यूनुस मेमन

तारबाहर थाना क्षेत्र में मौजूद पुराना बस स्टैंड स्थित विजय वॉच एंड इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर बड़ी चोरी की वारदात हुई है। रोज की तरह दुकान संचालक दौलत राम चौधरी अपनी दुकान बंद कर चले गए थे। अगले दिन जब वे लौटे तो देखा कि चोर दुकान के ऊपर के रास्ते से दुकान में घुसे थे और दुकान में रखें कीमती मोबाइल, घड़ी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चुरा कर ले गए थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि चोर अपने साथ आधे दर्जन महंगे मोबाइल, दो दर्जन कीमती घड़ियां और अन्य सामग्री ले गए हैं, जिसकी कीमत लाखों रुपए में है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है।

शहर के हृदय स्थल और हमेशा भीड़ भाड़ वाले इलाके में चोरी की इस घटना ने व्यापारियों में खौफ पैदा किया है।

