बीईसी फर्टिलाइजर सिरगिट्टी में घुसकर चोरों ने नोट बोल्ट टार स्टील का कटा हुआ टुकड़ा, स्टील इंसर्ट प्लेट कसपीस, एमएस कटपीस क्लीट्स और वेजेस आदि चुरा लिया था। चोरी गई सामग्री की कीमत ₹20,000 बताते हुए अश्विनी पटेल नयापारा सिरगिट्टी द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरों को पकड़ कर चोरी की सामग्री बरामद कर ली है। चोर सामग्रियों को बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने बस स्टैंड बिलासपुर के पास संदेह के आधार पर सूरज कोल और शुभम कोल निवासी नया पारा सिरगिट्टी को धर दबोचा, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। पूछताछ में उन्होंने बीईसी फर्टिलाइजर सिरगिट्टी के अंदर से लोहे और स्टील का सामान चोरी करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उनके पास से शत-प्रतिशत चोरी की सामग्री बरामद कर ली है। इस मामले में 19 वर्षीय सूरज यादव और 19 वर्षीय शुभम कोल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके कब्जे से नट बोल्ट स्टील प्लेट और लोहे की अन्य सामग्री बरामद हुई है।