
आलोक मित्तल

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार के साथ सट्टा का कारोबार भी चल रहा है। मिनीमाता बस्ती ,जरहा भाटा मंदिर चौक के पास दिनभर खुलकर सट्टा खिलाया जाता है । नए एसपी के निर्देश पर अब ऐसे तत्वों पर नकेल कसा जा रहा है ।सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सट्टा खिला रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके पास से हजारों रुपए की सट्टा पट्टी और नगद रकम बरामद की गई है । इस मामले में निम्नांकित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी
1. अरशद खान पिता अमजद खान उम्र 23 वर्ष निवासी कुदुदंड पानी टंकी के पास थाना सिविल लाइन
जब्ती 1200 रुपये
2. देवानंद सूर्यवंशी पिता स्वर्गीय अर्जुन सूर्यवंशी उम्र 46 साल निवासी कुदुदंड पानी टंकी के पास
जप्ती 1350 रूपये
3. शेख समीम पिता शेख हनीफ उम्र 32 वर्ष निवासी कुदुदंड पानी टंकी थाना सिविल लाइन
जप्ती 1070
4. रामेश्वर उर्फ नानू चेस्कर पिता लखनलाल उम्र 28 साल निवासी तालापारा संजय नगर
जप्ती 1530 रुपये
