
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में ग्राम पोड़ी में जानबो ता बचबो अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत उपस्थिति ग्रामीणों को साईबर ठगी , महिलाओं एवं बच्चों संबंधी अपराध के संबंध में आवश्यक जानकारी , बुजुर्गो के विधिक अधिकार , 112 के सदुपयोग संबंधी जानकारियां उपलब्ध कराई गई ।
