थाना कोनी, सिटी कोतवाली डायल-112 एवं SDRF की संयुक्त टीम द्वारा अंधे कुएं में गिरे व्यक्ति की जान बचाई,आहत को सकुशल अस्पताल में भर्ती कराया गया

विवरण :- दिनांक- 18/04/2022 को रात्रि में सूचना मिला कि छोटी कोनी, गुड़ाखु फैक्टरी के पास एक व्यक्ति नशे की हालत में अंधे कुएं में गिर गया है की सूचना पाकर थाना कोनी एवं थाना सिटी कोतवाली डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची, हालात से एस. एस.पी. श्रीमती पारुल माथुर ए.एस.पी. शहर श्री उमेश कश्यप, ए.एस.पी. ग्रामीण श्री रोहित झा, सी.एस.पी. सरकण्डा श्रीमती स्नेहिल साहू को अवगत कराय गया, जिनसे मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश प्रप्त पर SDRF टीम आवश्यक बचाव सामग्री लेकर मौके पर पहुंची तथा आहत राहुल सिंगरौल, जो अंधे कुएं में बेहोशी हालत में पड़ा था, जिसे कुएं से बाहर निकाला गया तथा तत्काल सिम्स बिलासपुर में भर्ती किया गया, जो सिम्स बिलासपुर से उपचार पश्चात् दिनांक- 19/04/2022 को डिस्चार्ज हुआ, जिसका कथन लिया गया, जिसने अपने कथन में रात्रि में नशे की हालत में कुएं में गिरना बताया, बाद उक्त कुएं के चारो ओर घेराव किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!