सीएमडी कॉलेज के वार्षिक उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग समापन

   

                                                   सी.एम.डी. पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज लिंक रोड बिलासपुर में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आज सफल समापन हुआ उक्त कार्यक्रम में प्रतिभागियों  द्वारा मनमोहक नृत्य एवं मधुर संगीत की प्रस्तुति पेश की गई।आज के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में  बिलासपुर शहर के प्रथम नागरिक रामशरण यादव जी महापौर बिलासपुर नगर निगम, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक जी तथा मीतू नायक जी एवं राजेश शुक्ला जी एमआईसी सदस्य बिलासपुर नगर निगम अजय यादव जी एमआईसी सदस्य नगर निगम एवं बिलासपुर रोटरी क्लब के कोऑर्डिनेटर चंचल सलूजा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशासकीय समिति के अध्यक्ष माननीय श्री संजय दुबे जी उपस्थित रहे। 

उक्त अवसर पर श्रीमती श्रद्धा दुबे एवं अमन दुबे एवं डॉक्टर संजय सिंह प्राचार्य एवं डॉ अंजलि चतुर्वेदी प्रभारी शिक्षा भी उपस्थित थे आज के इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया एवं स्मृति चिन्ह एवं पौधे  भी अतिथियों को भेंट किए गए प्राशिक्षार्थियों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना के साथ-साथ स्वागत गीत भी प्रस्तुत की गई कार्यक्रम की अगली कड़ी में अपने उद्बोधन में बिलासपुर शहर के प्रथम नागरिक माननीय श्री रामशरण यादव जी महापौर बिलासपुर नगर निगम ने कहा की जीवन में संघर्ष के बिना कुछ भी हासिल नहीं होता है अतः हमेशा छात्र-छात्राओं को संघर्ष करते रहना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए उन्होंने अपनी 41 साल पुरानी सीएमडी कॉलेज के छात्र के रूप में अपनी यादों को साझा करते पुराने दिनों को यादों को साझा किया तथा कहा कि मैं इसी तरह से कड़ी संघर्ष के साथ आज इस पद पर पहुंच पाया हूं अतः आप भी संघर्ष करते रहिए जीवन में आपको सफलता अवश्य मिलेगी बच्चों की उर्जा और प्रस्तुति देखकर उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की एवं साथ में छात्रों द्वारा तैयार की गई मनमोहक रंगोली देखकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं प्रमोद नायक जी ने कहा सीएमडी महाविद्यालय की प्रमुख विशेषता यहां का अनुशासन है इस महाविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूर्ण करने के बाद बहुत से छात्र छात्राओं ने सम्मानजनक पदों पर कार्यरत होकर देश विदेश में अपना तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है उन्होंने बच्चों को बताया कि आप जिस महाविद्यालय से पढ़ाई कर रहे हैं यह एक प्रसिद्ध महाविद्यालय है और आप हम सब आगे बढ़कर नया समाज नया छत्तीसगढ़ और नया देश बनाएंगे इन्हीं बातों के साथ बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं माननीय संजय दुबे जी ने बच्चों द्वारा इस तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए भविष्य में इसी तरह का आयोजन होते रहे इसकी शुभकामनाओं के साथ छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डॉक्टर संजय सिंह प्राचार्य ने कहा सभी अतिथियों का ह्रदय से आभार महाविद्यालय की विद्यार्थियों को अपनी अपनी मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु उक्त अवसर पर डॉ श्रीमती अंजलि चतुर्वेदी ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ संस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा प्रशिक्षण थी अनुशासित रहते हैं आने वाले समय में परीक्षा का समय है सतर्क रहकर अपनी सफलता को हासिल करें आज के इस कार्यक्रम में सामाजिक संदेश के साथ मंच में नृत्य की प्रस्तुति की गई एवं सरस्वती वंदना वसुंधरा खुशबू एवं स्वागत गीत चंचल नम्रता ईश्वरी एवं  नागपुरी नृत्य एवं छत्तीसगढ़ी नृत्य में प्रतिभा प्रतीक्षा पल्लवी एवं देश भक्ति गीत में ममता जया बादल सुरुचि उपासना एवं  नाट्य प्रस्तुति अंधविश्वास के ऊपर समाज को जागरूकता करने के लिए बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया है उक्त कार्यक्रम हेतु महाविद्यालय के प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी गणों द्वारा लगातार कई दिनों से बच्चों में ऊर्जा का संचार करते हुए तैयारी करवाई गई और साथ में हौसला अफजाई करने के लिए आज के प्रोग्राम में उपस्थित थे राजकुमार पंडा ,नीलू कश्यप, अंकिता शर्मा, वत्सला तिवारी, गुलाब शुक्ला, तृप्ति पटेल, सोनिल मिश्रा, प्रशांत गुप्ता आदि के साथ कर्मचारी गण भी उपस्थित थे मंच संचालन चंद्रशेखर, रूसा एवं सुश्री संगीता ताम्रकार द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
00:51