
विजय दानिकर
आखिरकार आशंकाएं सत्य साबित हुई। दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम ने नहर से प्रदीप यादव का शव बरामद किया। कोटा के पास स्थित अरपा भैंसाझार बैराज नहर में नहाने के दौरान बिलासपुर देवरीखुर्द में रहने वाले 26 वर्षीय युवक प्रदीप यादव की डूब जाने से मौत हो गई । प्रदीप यादव एक दिन पहले बुधवार को अपने दोस्त चंदन दास के साथ यहां मछली पकड़ने आया था। मछली पकड़ने के बाद दोनों दोस्त नहर में नहाने चले गए। इसी दौरान पैर फिसलने से प्रदीप यादव गहराई में डूब गया।
सूचना पाकर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी, जिन्होंने स्थानीय गोताखोरों की मदद से प्रदीप यादव को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन रात हो जाने से उनका प्रयास अधूरा रह गया। गुरुवार सुबह यहां एसडीआरएफ की टीम पहुंची जिन्होंने दूसरे दिन प्रदीप यादव को ढूंढना शुरू किया। कुछ देर बाद उनके हाथ प्रदीप यादव का शव लगा , जिसे पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
