इस शुक्रवार रेलवे अस्पताल में आयोजित होगा निशुल्क पेसमेकर जांच शिविर, गैर रेलवे मरीज भी करा सकते हैं पंजीयन

बिलासपुर के रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय में इस शुक्रवार 25 मार्च को एक बार फिर निशुल्क पेसमेकर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विगत 8 वर्षों से यह आयोजन हो रहा है, लेकिन कोविड-19 के चलते करीब 2 सालों तक रेलवे अस्पताल में पेसमेकर शिविर का आयोजन नहीं हो पाया। क्योंकि इस अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया था।
 हृदय गति असामान्य होने पर मरीज को पेसमेकर लगाया जाता है, जिसकी बैटरी और मशीन की ठीक-ठाक काम करने की नियमित जांच आवश्यक है ।रेलवे अस्पताल से सम्बद्ध सैकड़ों मरीजों को भी पेसमेकर लगाया गया है, जिनके लिए वर्ष में दो बार निशुल्क पेसमेकर जांच शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। लगातार 8 सालों  से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बीच में कुछ बाधा जरूर आई लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के बाद रेलवे अस्पताल में इस शिविर का आयोजन किया जाने वाला है, जिसमें देश भर की प्रमुख पेसमेकर कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

 25 मार्च शुक्रवार सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रेलवे अस्पताल में शिविर का आयोजन किया जाएगा, जहां रेलवे एवं गैर रेलवे के उन मरीजों की जांच की जाएगी जिन्हें पेसमेकर लगा हुआ है। यहां जरूरत पड़ने पर पेसमेकर की बैटरी भी बदली जाएगी या फिर नए पेसमेकर लगाए जाएंगे। जिन मरीजों को पेसमेकर लगा है उनके पेसमेकर की बैटरी की जांच और री प्रोग्रामिंग आवश्यक है। जिस कारण हर वर्ष यहां छह- छह माह के अंतराल में इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाता है। केंद्रीय चिकित्सालय के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ चंदन कुमार दास ने बताया कि वर्ष में दो बार कार्डियोलॉजी विभाग द्वारा इस शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें पेसमेकर कंपनियों का भी पूरा सहयोग मिलता है। उन्होंने यह भी दावा किया कि बिलासपुर के अलावा देश में कहीं भी इस तरह के शिविर का आयोजन नहीं किया जाता। शुक्रवार सुबह आयोजित होने वाले शिविर का लाभ अंचल के मरीज उठा पाएंगे। इसके लिए मोबाइल नंबर 97524 75060 पर पंजीयन कराया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
00:01