

नौवे गुरु श्री गुरुतेग बहादुर साहिब जी के 350वे शहादत वर्ष को समर्पित शहीदी सप्ताह पर गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर बिलासपुर श्री गुरु राम दास लंगर हाल मे बहुत ही श्रध्दा के साथ मनाया । जिसमे गुरु राम दास लंगर हाल मे विशेष दीवान सजाया गया जिसमे श्री अमृतसर साहिब दरबार साहिब से पधारे हुजुरी रागी जत्था भाई साहब भाई सुखवंत सिंह जी , गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद के हजूरी रागी जत्था भाई साहब भाई मनिंदर सिंह जी, गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद के हेड ग्रंथी एवम कथा वाचक भाई साहब भाई मान सिंह जी बडला जी कथा और किर्तन द्वारा हाजिरी भर कर समुह साध संगत जी को निहाल किया। कार्यक्रम उपरंत समुह साध संगत जी गुरु का अटूट लंगर वरताया गया।

कार्यक्रम मे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ पंजाबी की सभी संस्था विशेष रुप से लगी हुई थी।
