
वार्ड क्रमांक 42 देवरीखु र्द नगर पालिक निगम बिलासपुर में वार्डवासियों को पेयजल की भीषण समस्या को ध्यान में रखते हुए आज नगर निगम बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव ने वार्ड 42 के पार्षद लक्ष्मी यादव एम आई सी राजेश शुक्ला के साथ वार्ड में निरीक्षण किया
जिसमें वार्ड 42 के विभिन्न मोहल्लों का दौरा कर निरीक्षण किया गया व वार्ड वासियों से पीने के पानी संबंधी समस्याओं की जानकारी लेकर जोन के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वार्ड वासियों को पेयजल संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या ना हो, उसी के अंतर्गत वार्ड 42 के मोहल्ले में पाइपलाइन में मरम्मत व सुधार तथा वार्ड 42 में खाली पड़े पानी टंकी में जलभराव संबंधी निर्देश महापौर रामशरण यादव द्वारा दिया गया।
ज्ञात हो की नगर निगम में जुड़ने से पूर्व ही देवरीखुर्द में जलस्तर बहुत ही नीचे चला गया है उसे ड्राई जोन घोषित किया जा चुका है जिससे वार्ड वासी पीने के पानी हेतु अत्यधिक परेशान रहते हैं मार्च महीने में ही गर्मी ने अपना भीषण रूप दिखाना प्रारंभ कर दिया है इस को ध्यान में रखते हुए महापौर का दौरा अति महत्वपूर्ण है।
उनके द्वारा दिए गए निर्देश से कार्य होने की पूरी संभावना है जिससे शीघ्र ही वार्ड वासियों को पेयजल संबंधी समस्याओं से निजात मिल सकती है वार्ड 42 के पार्षद लक्ष्मी यादव ने हर्ष जताया है कि महापौर जी ने उनके निवेदन को गंभीरता से लेते हुए पेयजल संबंधी समस्या के समाधान हेतु उचित प्रयास किए हैं वह सराहनीय है।
आज वार्ड 42 के दौरे में एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला ,वार्ड पार्षद लक्ष्मी यादव, जोन कमिश्नर के. के. पटेल, शंकर थवाईत, लोकेश सिंह, निगम के विभागीय अधिकारी, वार्ड के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।।
वार्ड वासियों को उम्मीद जागी है कि वार्ड पार्षद के प्रयास से शीघ्र ही पेयजल संबंधी समस्या का समाधान होगा।
