कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 2025 : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की योजनाओं की गहन समीक्षा, धान खरीदी पर दिए अहम निर्देश

कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 2025 :

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में रविवार को राजधानी में आयोजित कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 2025 की शुरुआत समय से पहले हुई। बैठक में मुख्य सचिव, सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और जिले के कलेक्टर मौजूद रहे। इस दौरान सुशासन, पारदर्शिता और जनहित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने बैठक की शुरुआत खाद्य विभाग की समीक्षा से की और आगामी धान खरीदी व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों का एक-एक दाना धान सरकार खरीदेगी, इसके लिए सभी तैयारी समय पर पूरी की जाए।

श्री साय ने निर्देश दिया कि किसान पोर्टल में पंजीयन का कार्य शत-प्रतिशत और समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए। जिन जिलों में किसान पंजीयन की प्रगति धीमी है, वहां के कलेक्टरों से मुख्यमंत्री ने आगामी कार्ययोजना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों में नेटवर्क समस्या वाले क्षेत्रों में विशेष शिविर लगाकर किसानों का पंजीयन सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पात्र किसान प्रक्रिया से वंचित न रहे।

बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि शासन की प्राथमिकता सुशासन और पारदर्शिता है, इसलिए योजनाओं का लाभ हर पात्र नागरिक तक तेजी और निष्पक्षता से पहुंचे।

👉 मुख्य बिंदु:

समय से पहले शुरू हुई मुख्यमंत्री की कलेक्टर कॉन्फ्रेंस

सुशासन, पारदर्शिता और जनहित योजनाओं पर मंथन

खाद्य विभाग की समीक्षा से हुई बैठक की शुरुआत

धान खरीदी के लिए किसानों के हित में मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश

किसान पोर्टल में 100% पंजीयन के निर्देश, दूरस्थ क्षेत्रों में विशेष शिविर लगाने के आदेश

क्या आप चाहेंगे कि मैं इसे समाचार पत्र शैली (जैसे दैनिक अख़बार के लिए) या ऑनलाइन पोर्टल शैली में फॉर्मेट कर दूँ?

विष्णु देव साय ने की योजनाओं की गहन समीक्षा, धान खरीदी पर दिए अहम निर्देश

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में रविवार को राजधानी में आयोजित कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 2025 की शुरुआत समय से पहले हुई। बैठक में मुख्य सचिव, सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और जिले के कलेक्टर मौजूद रहे। इस दौरान सुशासन, पारदर्शिता और जनहित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने बैठक की शुरुआत खाद्य विभाग की समीक्षा से की और आगामी धान खरीदी व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों का एक-एक दाना धान सरकार खरीदेगी, इसके लिए सभी तैयारी समय पर पूरी की जाए।

श्री साय ने निर्देश दिया कि किसान पोर्टल में पंजीयन का कार्य शत-प्रतिशत और समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए। जिन जिलों में किसान पंजीयन की प्रगति धीमी है, वहां के कलेक्टरों से मुख्यमंत्री ने आगामी कार्ययोजना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों में नेटवर्क समस्या वाले क्षेत्रों में विशेष शिविर लगाकर किसानों का पंजीयन सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पात्र किसान प्रक्रिया से वंचित न रहे।

बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि शासन की प्राथमिकता सुशासन और पारदर्शिता है, इसलिए योजनाओं का लाभ हर पात्र नागरिक तक तेजी और निष्पक्षता से पहुंचे।

👉 मुख्य बिंदु:

  • समय से पहले शुरू हुई मुख्यमंत्री की कलेक्टर कॉन्फ्रेंस
  • सुशासन, पारदर्शिता और जनहित योजनाओं पर मंथन
  • खाद्य विभाग की समीक्षा से हुई बैठक की शुरुआत
  • धान खरीदी के लिए किसानों के हित में मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश
  • किसान पोर्टल में 100% पंजीयन के निर्देश, दूरस्थ क्षेत्रों में विशेष शिविर लगाने के आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!