पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–27.3.23
पखांजूर–
जैसे की आप सभी अवगत है की शासन का यह कहना है की रेडी टू ईट मशीन से निर्माण करेंगे l मानव स्पर्श रहित नही होना चाहिए l किन्तु जहांगीर चांपा में रेडी टु ईट का पाउडर दिया गया जिसे महिला समुह द्वारा पैकेट तैयार कर के केंद्र तक पहुंचा कर आंगन बाड़ी तक पहुंचाना है l समुह वालो को फिर हाथो से पैकेट बनाना ही है, तो शासन द्वारा समुह वालो को काम से अलग क्यू किया गया है ? दूसरी सबसे बड़ी बात कोर्ट में अभी भी केस लंबित है सर्वमान्य हाईकोर्ट से अब तक कोई फैसला नहीं दिया गया है l ऐसे में बीज निगम द्वारा रेडी टु ईट कैसे वितरण किया गया ऊपर से एक आदेश निकाला गया बीज निगम द्वारा रेडी टु ईट वितरण हेतु अनुबंधित समुह को बीज निगम और समुह के बीच अनुबंध करवाया जाए रेडी टु ईट वितरण करने हेतु ये सरासर गलत सर्वमान्य अदालत को अवहेलना करना है और समुह वालो के साथ धोखादारी करना है जो सम्पूर्ण गलत है l