जयति पर भाजपा नेताओं ने दी डा अंबेडकर को श्रद्धांजलि

आज भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर शहर के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया जी डी सी कॉलेज चौक स्थित डॉ अंबेडकर की प्रतिमा में भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बिलासपुर की महापौर पूजा विधानी और शहर जिला के अध्यक्ष दीपक सिंह सहित तमाम भाजपा के नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किए साथ ही जन्मदिवस के पूर्व संध्या भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चला कर सामाजिक समरसता के संदेश दिए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि देश के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर के योगदान को सदैव याद किया जाएगा वे समतामूलक समाज की स्थापना के स्वप्नदृष्टा रहे उन्होंने संविधान में मूल अधिकारों पर विशिष्ट प्रावधान करके हर जाती हर वर्ग को अभिव्यक्ति शिक्षा स्वास्थ्य संस्कृति के अधिकार दिए उन्होंने समाज में वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ कर लाखों लोगों के जीवन की देश और दिशा बदल दी महापौर पूजा विधानी ने कहा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा बताए गए संविधान के माध्यम से चलकर आज हमारा देश को विश्व की सबसे बड़ी सफल लोकतंत्र होने का गौरव प्राप्त है विश्व पटल पर आज हम पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था और महाशक्ति बनकर उभरे हैं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने डॉक्टर अंबेडकर जी के मार्ग पर मार्ग का अनुसरण करते हुए अनुसूचित जाति और जनजाति समाज के लिए बहुत सी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जिसके चलते उनके जीवन स्तर में व्यापक बदलाव देखने को मिल रहे हैं जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस से लेकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चला कर सामाजिक समरसता का संदेश देने का प्रयास किया वहीं आज जिले भर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के प्रतिमा स्थलों पर एकत्र होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी भारतीय जनता पार्टी सदैव से सामाजिक समरसता का पक्षधर रही है भाजपा सदैव से वर्ग विहीन जाती विहीन और भेद रहित समाज की स्थापना के दिशा में प्रतिबद्ध रही है आज हमने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के स्वप्न को पूरा करने का संकल्प लिया है इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी सभापति विनोद सोनी राकेश तिवारी गुलशन ऋषि किशोर राय मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव अमित तिवारीअजित भोगल यश मनहर प्रकाश सूर्या सन्नी केशरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More From Author

“डॉ अम्बेडकर जी ने भारतीय संविधान को जलाने की बात क्यों कही थी” -प्रो.अखिलेश्वर शुक्ला.

स्काउटिंग अनुशासन से अपना कर्तव्य करना सिखाता है- तोखन साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।