पखांजूर से बिप्लब् कुण्डू–27.3.22
पखांजूर–
दरअसल पूरा मामला कांकेर के दुधवा चौकी क्षेत्र के बांगाबरी का है जहा अपनी ही पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुए आरोपी को 10 वर्ष की सजा सुनाई गई है जानकारी के अनुसार बांगाबरी निवासी आरोपी मुन्नाराम नेताम पिता झितराम नेताम उम्र 45 वर्ष का उसकी पत्नी मृतिका मंगती बाई नेताम के साथ घर में झगड़ा हो रहा था जिसके बाद आरोपी मुन्नाराम द्वारा अपना आपा खो कर ईट से बने दीवार से मृतिका के सिर को कई बार ठोकर मार कर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद मृतिका की मौत हो गई थी। मृतिका की 13 वर्षीय पुत्री के बयान द्वारा पुलिस को हत्या के मामले को सुलझाने में आसानी प्राप्त हुई थी।
धान बेचने को ले कर हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मुनन्नाराम द्वारा अपनी पत्नी मांगतीबाई की हत्या धान बेचने के लेकर हुए विवाद के कारण की गई थी जिसके बाद विवाद बढ़ने के बाद आरोपी के द्वारा हत्या के मामले को अंजाम दिया गया है ।सूत्रो से मिली जानकारी द्वारा आरोपी द्वारा अपनी पत्नी के अधिक शराब सेवन करने को लेकर क्रोधित होकर इस हत्या की वारदात को अंजाम देने की भी बाते सामने आ रही है।