अमृत मिशन की पाइपलाइन दुरुस्त, 22 टंकियों से फिर शुरू हुई नियमित जलापूर्ति


बिलासपुर। शहरवासियों को 11 दिन बाद राहत मिली है। अशोक नगर क्षेत्र में अमृत मिशन के तहत बिछाई गई पाइपलाइन के जॉइंट को दुरुस्त कर दिए जाने के बाद बिरकोना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से शहर में पानी की सप्लाई दोबारा शुरू कर दी गई है। नगर निगम के अनुसार बुधवार सुबह और शाम दोनों समय 22 पानी की टंकियों से पर्याप्त जलापूर्ति की गई।
निगम अधिकारियों ने बताया कि बिरकोना प्लांट के चेंबर का वाल्व अत्यधिक दबाव के कारण फट गया था, जिसके चलते पिछले 11 दिनों से शहर में पानी की सप्लाई बाधित थी। मरम्मत कार्य के दौरान मंगलवार को अशोक नगर की टंकी के पास पाइपलाइन का जॉइंट भी फट गया, जिससे एक बार फिर सप्लाई रोकनी पड़ी। इसके बाद नगर निगम के अमले ने दिनभर सुधार कार्य कर पाइपलाइन को दुरुस्त किया।
नगर निगम के प्रभारी अनुपम तिवारी ने बताया कि फिलहाल सरकंडा क्षेत्र की 6 और सिटी क्षेत्र की 16 टंकियों से सुबह और शाम नियमित रूप से पानी की आपूर्ति की जा रही है, जिससे लोगों को पर्याप्त पानी मिल रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले खूंटाघाट से बिरकोना तक नहर की सफाई के कारण भी करीब 22 दिनों तक जलापूर्ति बंद रही थी। लगातार बाधाओं के बाद अब सप्लाई बहाल होने से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!