मो नासीर
तोरवा थाने में एक ऐसा मामला आया है जिसमें महिला के साथ बिजनेस करते -करते युवक ने उसका रेप कर डाला। हैरानी इस बात की है कि महिला युवक से 4 साल बड़ी भी है। बताया जा रहा है कि महिला ने ऑनलाइन कपड़े का व्यापार शुरू किया था। तो वहीं तोरवा में रहने वाला 35 वर्षीय शंकर जीवनानी भी कपड़े का थोक व्यापारी है , इस कारण दोनों के बीच जान पहचान हुई। एक ही व्यवसाय में रहने के कारण दोनों के बीच फोन पर बातें होने लगी और दोनों एक दूसरे के घनिष्ठ हो गए ।
युवक का दावा है कि इस बीच दोनों के बीच मधुर संबंध बन गए, लेकिन महिला का आरोप है कि शंकर ने दोस्ती का फायदा उठाकर उसकी अश्लील तस्वीर खींच ली और उसे सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर उसका दैहिक शोषण करने लगा। आरोप है कि शंकर जीवदानी उसी तस्वीर के सहारे ब्लैकमेल कर जनवरी 2021 से अक्टूबर 2021 तक लगातार उसके साथ बलात्कार करता रहा और उसके बाद तो उसने महिला से नगद रकम और उसकी सोने की अंगूठी भी हड़प ली। पुलिस ने आरोपी तोरवा निवासी कपड़ा व्यापारी शंकर जीवनानी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की दलील है कि एक व्यापार में होने की वजह से दोनों के बीच मधुर संबंध बन गए थे और इस बीच दोनों की सहमति से संबंध बन रहे थे, लेकिन महिला ने उस पर दुष्कर्म का आरोप लगा दिया। सच जो भी हो लेकिन पुलिस ने ब्लैकमेल और बलात्कार के आरोपी शंकर जीवनानी को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर आरोप है कि वह किसी महिला की न्यूड तस्वीर का चेहरा अपनी दोस्त महिला के चेहरे में फिट कर उसे ब्लैकमेल कर रहा था।