इस रविवार को मुंगेली के होटल सिंह इंटरनेशनल में छत्तीसगढ़ केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला औषधि विक्रेता संघ मुंगेली के होली मिलन समारोह और केमिस्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रदेशभर से पहुंचे पदाधिकारियों की उपस्थिति में भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नए सदस्यों का परिचय पदाधिकारियों से कराया गया। मुंगेली में अपनी तरह के इस पहले कार्यशाला में विशेषज्ञों ने खुलकर अपनी बातें रखी, जिससे कि संस्था के सदस्य लाभान्वित हो सके। वक्ताओं ने मौजूदा प्रतिस्पर्धा के बीच कार्य करने के नए तरीके सुझाए।
कहा गया कि करारोपण, खासकर दवाओं की वापसी के समय कर व्यवस्था को लेकर दवा विक्रेता विशेष रूप से सचेत रहे। बदलते दौर के साथ उन्होंने ऑनलाइन दवा विक्रेताओं के साथ हो रहे प्रतिस्पर्धा के दौर में भी बाजार में टिके रहने के टिप्स बताएं। बड़ी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों के भी ऑनलाइन दवा बाजार में पदार्पण के बाद जाहिर तौर पर रिटेन मेडिकल व्यवसायी प्रभावित हो रहे हैं, इसलिए उन्हें कार्यशैली में बदलाव लाने के सुझाव दिए गए। पुराने ग्राहकों को हर हाल में अपने साथ जोड़े रखने पर जोर दिया गया, खास फोकस ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी बीमारियों के मरीजों पर देने कहा गया ।उन मरीजों पर भी फोकस रखने की बात कही गई जो जीवन रक्षक दवाओं पर निर्भर है।
होली मिलन समारोह के दौरान सभी सदस्यों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी, तो वही विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। अतिथियों द्वारा 2 महिलाओ समेत ग्रामीण और शहरी दवा विक्रेताओं को उनकी उपलब्धि पर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान आयोजित सह भोज में सभी सदस्यों ने भाग लिया। मुंगेली में आयोजित होली मिलन समारोह और केमिस्ट कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, प्रदेश महासचिव अविनाश अग्रवाल प्रदेश सह सचिव देवव्रत गौतम, मुंगेली जिला अध्यक्ष निरंजन अग्रवाल, तोषण चंद्राकर , पीआरओ विनोद कुमार चंद्राकर, संगठन मंत्री देवव्रत गौतम, मुंगेली जिले के औषधि निरीक्षक रत्नेश्वर बरगाह एवं आशीष पांडे मुंगेली जिला के सचिव विवेक केसरवानी, कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा समेत तमाम सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने संगठित होकर कार्य करने का संकल्प लिया। वही कहा गया कि आवश्यकता पड़ने पर एक दूसरे की यथासंभव सहायता की जाएगी।
” प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गयी है। बड़ी-बड़ी कंपनियां ऑनलाइन धंधे में उतर चुकी है, जिस वजह से बड़ी चुनौती हमारे सामने हैं , लेकिन इनसे घबराना नही है । संगठन एकजुट है और हमें अपने ग्राहकों को किसी भी स्थिति में संतुष्ट करना है। समझौता करके कार्य करना है यही हमारी ताकत है, एकजुट रहना है।”
प्रदेश सचिव , अविनाश अग्रवाल