तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर के वार्ड क्रमांक 4 के निवासी कलेश्वर टंडन ने जीता गोल्ड मेडल। प्रदेश की राजधानी रायपुर में राज्य स्तरी पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जो कि 25 से 27 मार्च तक चला जिसमे आजाद नगर वार्ड क्रमांक 4 के निवासी कलेश्वर टंडन ने 83 किलोग्राम कैटिगरी सब जूनियर में ओपन बैंच प्रेस में 95 किलोग्राम उठाकर गोल्ड मेडल ,ओपन डेडलिफ्ट में 205 किलोग्राम उठकर गोल्ड मेडल, ओपन स्किएड में 145 किलोग्राम उठाकर गोल्ड मेडल और टोटल पावर लिफ्टिंग में 445 किलोग्राम उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया और नेशनल देल्हिराजरा में होने वाले कॉम्पिटिशन में सलेक्शन हुआ इस तरह कलेश्वरा टंडन ने अपने नगर और जिम का नाम रौशन किया इसकी खबर नगर वासियों एवं वार्ड पार्षद टेकचंद कारड़ा ने बधाई दी है