पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–27.2.22
पखांजुर–
दिनांक 27 फरवरी से 1 मार्च तक शुन्य से पांच वर्ष के वच्चों को दो बुंद जिन्देगी की पोलियों ड्रप पिलाने स्वास्थ्य विभाग चौकान्ने एवं तत्परता के साथ अभियान सफल करने में लगे हुऐ है ।स्वास्थ्य संयोजक निबास अधिकारी पल्स पोलियों पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी निभाते हुए कहां है कि पुरे राज्य के साथ कोयलीबेड़ा ब्लॉक में भी पोलियों उत्सव के रुप में बच्चों को स्वास्थ्य संयोजक, मितनिन,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि ने पोलियो बुथ केन्द्रों में पांच वर्ष तक बच्चों को पोलियो पिलाने में सभी अथक मेहनत कर रहे है। पोलियो मुक्त देश की पैदान बरकरार रहे उसके लिए शुन्य से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को शत-प्रतिशत पोलियों पिलायेंगे।प्रथम दिन पोलियो बुथ केन्द्रों में 90प्रतिशत से अधिक बच्चों को पोलियो पिलायें जायेंगे।अगले दो दिवस भ्रमण कर पोलियो पिलाये जायेंगे। क्षेत्रों के निवासियों की हर घर पोलियो टीम बाहर से आये हुए बच्चे एवं गांव की पोलियो पीने से छुटे हुए बच्चों को पोलियो की ड्रप पिला कर लक्ष्य पुरी कर पल्स पोलियो अभियान सफल किये जायेंगे। सेक्टर पिव्ही 9की पर्यवेक्षक राम नरेश ठाकुर ने कहां कि देश के बर्डार देशों में पोलियों संक्रमण की आशंका है।उन देशों की पोलियो संक्रमण से बच्चों को सुरक्षित रहे इसलिए पल्स पोलियों अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण है।पल्स पोलियों राष्ट्रीय कार्यक्रम दरमियान पोलियों उत्सव मानाये जा रहे है।पर्यवेक्षक मंजु घोष ने कहां है की बरे सबेरे से शाम 5 बजे तक पोलियो बुथ केन्द्रों पर बच्चों को पोलियों पिलाये ।
अगले दो दिवस अभिभावकों से अपिल किये है कि भ्रमण दल के माध्यम से किसी कारणवश पोलियों नहीं पिला पाये है ।वो दिनांक 28फरवरी एवं 1 मार्च को आपनी समय निकल कर भ्रमण दल से पोलियों पिला कर जिम्मेदार नागरिक का पयिचय देने की अभिभावकों से अपील किया है।मितनिन स्मीता, लीपिका, सेफाली समद्दार,सविता,
आनिता,ज्योत्सना, दिपिली,सपना,कांचन, कल्पना, प्रभा,दिपिली, सुलता,लक्ष्मी निषाद,सकुन,सेफाली बाला,पुर्णिमा, कामना,दशो ,लक्ष्मी नरेटि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भारती,पिपासा, पुष्प, जयमाला, सुनिता,गोदावरी, सिखा उषा,पींकि आदि ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे है।