पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–26.2.22
पखांजुर–
कोयलीबेडा़ नक्सल प्रभावित विकासखण्ड कोयलीबेड़ा के साप्ताहिक बाजार में जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार के उपलब्धियों पर आधारित सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। छायाचित्र प्रदर्शनी में मासिक पत्रिका जनमन एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी वाले पॉम्पलेट, आदिवासी हित सबसे आगे पाकेट बुक का निःशुल्क वितरण किया गया। प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, लोक परम्पराओं और संस्कृति का उजास, आधुनिक शिक्षा से आसमान छुएंगे नौनिहाल, धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, संसाधनों के वैल्यू एडिशन से औद्योगिक विकास, जल जीवन मिशन, नई प्रशासनिक इकाइयों की शुरुआत, जन सशक्तिकरण से आर्थिक विकास और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही वनोपज खरीदी आदि योजनाओं का प्रदर्शन किया गया, जिसकी सराहना ग्रामीणों द्वारा की। सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा हाट-बाजार क्लिनिक योजना के तहत मरीजों का उपचार किया जाकर परामर्श दिया गया। प्रदर्शनी को ग्राम कौड़ोसाल्हेभाट के लखीराम, बिरूराम उसेण्डी, मंगलराम उसेण्डी, दशराम वडे, हिरोन्दी धु्रव, गायत्री धु्रव तथा ग्राम जिरामतराई के श्रवण कुमार नेताम, ग्राम मुरनार के राकेश बघेल और मोहन दर्रो, कोयलीबेड़ा के विजय कोमरे, भानुराम उसेण्डी, नियश श्रीवास्तव, मनीराम वडे, सुनिता नाग, ग्राम सिकसोड़ के पुनम सलाम, पुनिमा मण्डावी और ग्राम कस्तूरा के हिरेसिंग ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी ली एवं इसकी सराहना किया।