ज्ञात हो कि द पु मध्य रेल जोनल सेंट्रल हॉस्पिटल में गंभीर बीमारियों से जूझ रहें मरीजों के लिए हाई डिपेंडेंसी वार्ड /उच्च निर्भरता वार्ड का निर्माण अंतिम चरणों मे चल रहा हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब कार्य स्थल का श्रमिक यूनियन के पदादिकरियो द्वारा मुआयना किए जाने पर उच्च निर्भरता वार्ड तमाम अनियमिताओं के साथ पाया गया
जिस में फटे पुराने बेड/गद्दे , अपर्याप्त ट्यूब लाइट , ए सी का न लगना और अन्य खामियां को लेकर वर्तमान प्रभारी मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सरिता धान से मुलाकात किया गया
श्रीमती धान ने सारी बातें गंभीरता से सुनी फिर वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता निरंजन प्रसाद से फोन पर बात कर मामले की जानकारी लिया तत पश्चयात वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय राजधारी यादव जी से बात की जिस पर राजधारी जी ने वार्ड का आउट सोर्सिंग कर ठेकेदार के सपुर्द होने की बात कही
मैडम धान ने यूनियन का उल्लेख कर उच्च निर्भरता वार्ड की अहमियत को बताते हुए तमाम मेडिकल सुविधाओ को परिपूर्ण कर वार्ड को क्रियावान करने हेतु शीघ्र से शीघ्र कार्य सम्पन करवाने की बात कही
समस्त बातचीत काफी सौहाद्र पूर्ण वातावरण में हुई यूनियन उम्मीद करती हैं कि आनेवाले दिनों में उच्च निर्भरता वार्ड समस्त रेल कर्मचारी परिवार व अन्य को स्वास्थ के मद्देनजर एक मिल का पत्थर साबित होगी
श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधि मंडल में कॉम जय प्रकाश , सी नवीन कुमार , संजय सिन्हा , के अमर कुमार , पी के यादव , रवि तेजा , वी श्रीनिवास राव आदि साथी शामिल रहें ।