आलोक
तोरवा बस्ती में रहने वाला 17 वर्षीय पीयूष जैसवाल पिछले 2 दिनों से लापता था। पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि शनिवार को उसकी लाश अरपा नदी छठ घाट में तैरती हुई मिली । 2 दिन पहले पीयूष अचानक गायब हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने उसकी खूब तलाश की और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी तोरवा थाने में दर्ज कराई ।लेकिन इसी दौरान पियूष जयसवाल की अरपा नदी में डूब कर मौत हो चुकी थी ।112 की मदद से छठ घाट के पास मिली लाश को नदी से बाहर निकाला गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं परिजनों को पीयूष जायसवाल की मौत की सूचना दे दी गई है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है कि आखिर पियूष जयसवाल की मौत कैसे हुई है।