

बिलासपुर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान कुदुदंड क्षेत्र में एक युवक को अवैध धारदार हथियार गुप्ती के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम कमल प्रधान पिता रामकृष्ण प्रधान (उम्र 25 वर्ष), निवासी कुदुदंड बताया गया है। पुलिस की टीम नियमित पेट्रोलिंग के दौरान क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही थी, इसी दौरान युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से धारदार हथियार बरामद हुआ।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में गश्त के दौरान संदिग्ध एवं हथियार रखने वाले व्यक्तियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध हथियार रखने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।
