बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की 250 टू बीएचके उपलब्ध कराने की मांग

बिलासपुर. शुक्रवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर काफी दिनों बाद शहरवासियों के बीच आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में सभा से पहले प्रेस क्लब की टीम से रूबरू हुए।
प्रेस क्लब के टीम द्वारा समय की कमी को ध्यान में रख मुख्यमंत्री से उनका हालचाल जाना और सीधा बिलासपुर प्रेस क्लब के बेघर सदस्यों के लिए (टू बी एच के) 250 मकान जल्द उपलब्ध कराने की मांग रखी। इसके अलावा अध्यक्ष ने प्रदेश के साप्ताहिक अखबारों के हित में भी सीएम से आग्रह किया कि उनका विज्ञापन दर हर माह 10 हजार से बढ़ा के 20 हजार किया जाए। इस खुशनुमा माहौल की मुलाकात में सीएम बघेल ने प्रेस क्लब की टीम का परिचय लिया और अन्य बातों पर चर्चा कर आश्वस्त किया कि मार्च में जैसे ही बिजी शेड्यूल कम होगा सीएम प्रेस क्लब बिलासपुर को समय देंगे। वही उन्होंने प्रेस क्लब बिलासपुर के टीम द्वारा दिए गए लेटर पर जल्द संज्ञान लेकर आगे की कार्रवाई की ओर इशारा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!