पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–26.2.22
स्थाई वारंट तामीली अभियान में पखांजूर पुलिस को एक और सफलता मिली।इन्होंने 11 सालो से फरार आरोपी को मुखबिर सूचना के आधार पर धर दबोचा।इस आरोपी पर अपहरण और बलात्कार का जुर्म दर्ज है।फरार आरोपी अपना नाम पता बदलकर अलग-अलग राज्य में रह रहा था।थाना पखांजुर के अपराध क्रमांक 79/2011 धारा 363,366,376 भादवी के आरोपी अजय सिंह उर्फ पप्पू उर्फ बलबीर सिंह पिता बिल्लू सिंह उर्फ कुलदीप सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी पीवही 116 रविंद्रपल्ली पखांजुर को लगातार पतासाजी कर मुखविर सूचना के आधार पर पखांजूर से गिरफ्तार कर माननीय न्ययालय पखांजुर पेश कर माननीय न्ययालय द्वारा जेल वारंट जारी कर जिला जेल कांकेर भेजा गया।