

बिलासपुर। थाना कोनी अंतर्गत दर्ज गुम इंसान क्रमांक 85/2025 के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। गुमशुदा राहुल यादव (19 वर्ष), पिता दयाराम यादव, जो ग्राम अमारु थाना पेंड्रा जिला जीपीएम का स्थायी निवासी है तथा वर्तमान में बड़ी कोनी, साईं मंदिर के पास थाना कोनी क्षेत्र में रह रहा था, को सकुशल दस्तयाब कर लिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुमशुदा राहुल यादव उत्तर प्रदेश के वृन्दावन क्षेत्र में गोरीगोपाल आश्रम के पास पाया गया। स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसकी पहचान की गई। इसके पश्चात वीडियो कॉल के माध्यम से परिजनों से संपर्क स्थापित किया गया और औपचारिक प्रक्रिया पूरी करते हुए राहुल यादव को उसके मामा अखिलेश यादव, निवासी रीवा (मध्यप्रदेश) के सुपुर्द किया गया।
थाना कोनी पुलिस की तत्परता एवं अंतरराज्यीय समन्वय के चलते गुमशुदा युवक की सुरक्षित बरामदगी संभव हो सकी। परिजनों ने पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।
