

दिनाँक 06.05.2022 को रेलवे स्टेशन बिलासपुर के यात्री प्रतीक्षालय में 01 नग एप्पल कंपनी का मोबाईल लावारिस हालत में प्राप्त किया गया आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर कुछ पता नही चलने पर उक्त मोबाईल को रे.सु.बल के बल सदस्यों के द्वारा रात्रि में जमा कराया गया था। रात्रि में ही मोबाईल पर कॉल आया तब पता चला कि यह मोबाईल रे.सु. बल बिलासपुर में रखा हुआ है। और उक्त मोबाईल के मालिक का नाम पूछने पर बताया गया कि यह मोेबाईल डॉ. अरूण पाटिल पिता- श्री दौलत पाटिल निासी- श्रीराम हॉंस्पिटल सिवाजीनगर पीपल गांव बस्वत जिला- नासिक महाराष्ट्र का है जो कि दिनाँक 06.05.2022 को गाउ़ी संख्या 12860 से बिलासपुर से नाषिक तक यात्रा कर रहे थें। मोबाईल और यात्री के संबंध में उनके पुत्र के द्वारा मोबाईल पर फोन करने पर पता चला कि यह मोबाईल रे.सु.बल पोस्ट बिलासपुर में हैं ।

प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनाँक 06.05.2022 को उनके प्रतिनिधि नाम- प्रकाष ध्रुव पिता-श्री साधन ध्रंव उम्र- 25 वर्श निवासी- तालापारा बिलासपुर मोबाईल नंबर- 8602470566 है आये और मोबाईल को सही सलामत संबंधित यात्री से पूछताछ करने पष्चात सही सलामत सुपुर्दनामा में दिया गया। मोबाईल की कीमत 40000/ रूपये है।यात्री का खोया हुआ मोबाइल आरपीएफ बिलासपुर के द्वारा प्राप्त कराया गया दिनांक 05.05.2022 को एक यात्री जिनका नाम आर.के.खाती पिता स्व लोणाराम खाती उम्र 58 साल, निवासी- गयानगर, जिला-दुर्ग छ0ग0 के रहने वाले गाडी सं0 12823 छत्तीसगढ सम्पर्क क्रांती से दुर्ग से रायपुर तक की यात्रा कर रहे थे। उक्त गाडी के रायपुर पहुचने पर जल्दबाजी में उतरते समय मोबाईल को गाडी में ही छोड दिया जिसे बिलासपुर स्टेशन प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ के द्वारा लावारिस हालत में पाकर मोबाईल को सही सलामत आरपीएफ पोस्ट बिलासपुर में जमा कर दिया गया।
उक्त यात्री समय करीबन 17.00 बजे रेसुब पोस्ट बिलासपुर में आये एवं अपना परिचय देते हुये उक्त घटना के बारे में बताया गया जिसके बाद ड्यूटी में तैनात उनि ए के राय द्वारा उक्त यात्री को मोबाईल दिखाया गया जिसे उक्त यात्री द्वारा पहचान लिया गया एवं यात्री द्वारा मोबाईल संबंधी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किये गये। जिसके बाद उक्त यात्री को उसका मोबाईल (कीमत करीबन 10000 रूपये) सही सलामत सुपुर्द कर दिया गया।
