
यूनुस मेमन

चकरभाटा पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ा है, जिनके पास से चोरी के दो मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। चकरभाठा थाने में 14 फरवरी को पार्थसारथी ने हीरो सीडी डीलक्स चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी तरह 4 मार्च को मोहम्मद अकरम ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसकी हीरो पैशन एक्सप्रो मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। इस मामले में पुलिस चोर की तलाश कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लोग चोरी के मोटरसाइकिल में घूमते देखे गए हैं, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर इंद्रपुरी हिर्री माइंस निवासी अखिल कुमार ध्रुव, ग्राम खामी दिलसापारा मुंगेली निवासी सुभाष खान और नयापारा चकरभाटा निवासी ननकी धुरी को संदेह के आधार पर पकड़ा, जिन्होंने होटल के सामने पार्किंग और घर के सामने से मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की। चोरी गए दोनों मोटरसाइकिल बरामद कर लिए गए हैं, जिनकी कीमत ₹40000 है ।

इधर तोरवा पुलिस ने हथियार रख कर किसी अपराध को अंजाम देने के मकसद से घूम रहे आरपीएफ कॉलोनी झोपड़पट्टी निवासी के डिकेश्वर राव को धारदार गुप्ती के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति आंध्रा स्कूल रोड के पास अपने कमर के पास एक धारदार गुप्ति रखकर किसी अपराध को अंजाम देने की नियत से घूम रहा है। तोरवा पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर के डिकेश्वर राव को पकड़ा, जिसके पास से हथियार बरामद किया गया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है ।

इधर रतनपुर पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है जो पिछले 10 वर्षों से फरार था। अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में 10 सालों से फरार रहे कोनकोना बांगो कोरबा निवासी गोविंद सिंह उर्फ नानू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोप है कि 30 मई 2013 को पारिवारिक विवाद पर गोविंद सिंह कंवर ने अपने ससुराल में अपनी पत्नी कुंवर बाई की हत्या कर दी थी। उसके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद वह फरार हो गया था। अब पुलिस को सूचना मिली कि वह छुप कर अपने घर आया है, जिसके बाद रतनपुर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा।
