

रोटरी रॉयल बिलासपुर द्वारा आज श्रीकांत वर्मा मार्ग पर यातायात हेतु जन जागरण अभियान आरंभ किया गया। रोटरी क्लब यातायात पुलिस बिलासपुर के साझा अभियान में रोटरी क्लब बिलासपुर रॉयल के सदस्य हाथों में यातायात संबंधी विभिन्न संदेशों की तख्तियां हाथों में लेकर शांतिपूर्वक खड़े थे। यातायात पुलिस के जवानों ने देशभक्ति पूर्ण गीतों से जन जागरण के संदेश प्रसारित किए। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अमित पाल सिंह टुटेजा ने बताया कि आज इस कार्यक्रम का प्रथम दिवस था। आने वाले दिनों में इस तरह के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से बिलासपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर जी ने उपस्थित होकर जनता से यातायात के विषय में जागरूक होने जिसमें प्रमुख रूप से रॉन्ग साइड नहीं चलने, सीट बेल्ट/ हेलमेट पहनने, नशे में वाहन नहीं चलाना, वाहन चलाते 2समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने संबंधी संदेश दिया। उन्होंने रोटरी रॉयल के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा आने वाले समय में इस तरह के सभी कार्यक्रमों में अपनी पूर्ण सहभागिता का आश्वासन दिया। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3261 के नामित प्रांतपाल अखिल मिश्रा इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब रॉयल बिलासपुर के सदस्य आशीष सुराना, सुनील कुमार राकेश, मुकेश साहू, भास्कर नायडू, विवेक घई, बलजीत सिंह चावला, विपुल गोलछा, राहुल शर्मा, मनीष अग्रवाल, प्रदीप पुरी, सतविंदर सिंह अरोरा, यातायात विभाग के डीएसपी संजय कुमार साहू अपनी पूरी टीम के साथ पूरी तत्परता के साथ उपस्थित थे।