नाबालिग की तस्करी करते अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, बिलासपुर स्टेशन में बालिका ने शोर मचाया तो पुलिस ने बचाया

बिलासपुर। ओडिशा की एक नाबालिग बालिका की सूझबूझ और समय पर पुलिस की सतर्कता से मानव तस्करी का बड़ा मामला सामने आ गया। जीआरपी बिलासपुर ने ट्रेन से एक नाबालिग को बेचने की नीयत से ले जा रहे अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, ओडिशा के बरपाली निवासी नाबालिग लड़की मंगलवार को एक ट्रेन में रो रही थी। बिलासपुर स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका मुंह बोला मामा निराकार उर्फ डिस्को रोहिदास और उसका साथी विकास नायक उसे जबरदस्ती ट्रेन में ले जा रहे हैं।

लड़की ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपियों ने उसके माता-पिता और नाना को शराब पिलाकर बेहोश कर दिया था। इसके बाद डिस्को रोहिदास ने उसके परिवार को झांसा दिया कि वह उसकी शादी अपने भाई से करवाएगा और इसके बदले में एक लाख रुपये देगा। उसने तत्काल 10 हजार रुपये भी दिए थे। लड़की को शक हुआ कि ये लोग उसे बेचने की साजिश कर रहे हैं।

बालिका की शिकायत पर जीआरपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ओडिशा के बरगढ़ जिले के निवासी निराकार उर्फ डिस्को रोहिदास (40 वर्ष) और मध्य प्रदेश के विकास नायक (40 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने मानव तस्करी के अलावा घूम-घूमकर चोरी करने की बात भी कबूल की है।

दोनों आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी और पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!