
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–20.2.22

छोटेबेटिया के ताड़बेली में सर्कल इकाई आदिवासी छात्र युवा संगठन(ASYU) गठन आज किया गया, जिसमे क्षेत्र के बहुसंख्या में विद्यार्थी उपस्थिति हुये । यह कार्यक्रम सर्व आदिवासी समाज मेटापरगन के अध्यक्ष रामू गुंडरु और नार्र भूमिया रामसाय पोया के अध्यक्षता में शुभारंभ की गई।
सामाजिक कार्यकर्ता मेटापरगन के अध्यक्ष रामुराम गुंडरु ने भी अपनी विचार रखते हुए कहा कि जगह जगह आदिवासी छात्र युवा संगठन का इकाई सर्कल गठन करना चाहिए।छात्र देश के भविष्य हैं उन्हें आगे आने की जरूरत है।
इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अध्यक्ष राजेश नुरूटी ने छात्र संगठन के बारे में बड़े विस्तार से समझाए और शिक्षा से संबंधित हर सम्भव मदद करने की बात कही कोयलीबेड़ा ब्लाक में एक मात्र कॉलेज पखांजुर में संचालित है पर अभी तक वहां पे छात्रावास ना होने से क्षेत्र के कई बच्चें आगे की पढ़ाई से वंचित रह जाते जिसके मांग के लिए आवाज उठाने की बात कही। साथ ही नई शिक्षा नीति को पुलजोर विरोध करने की बात कही ।कहा कि नई शिक्षा नीति में निजीकरण को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही हैं।इसके लिए इसको विरोध करना होगा। पोस्ट मैट्रिक व प्री.मैट्रिक के समस्याओं को लेकर जल्द आंदोलन करने की बात कही।
संगठन की सचिव संगीता दुग्गा ,गीता दुग्गा ,सविता नरेटी,सरिता महा ने उद्बोधन में कहा कि आदिवासी छात्र युवा संगठन हमेशा शिक्षा समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करती आ रही हैं।,लड़कियों के संबंध बताते हुए कहा कि बेटियों को भी बेटों जैसे पढ़ाई कराने की बात कही।आज लड़किया भी लड़को से कम नहीं सर्वोच्च पदों पर पदस्थ हैं। विनोद कुमेटी, निखलेश नाग ,सोमा नुरूटी ,चंद्रवीर शोरी ने कहा शिक्षा बहुत जरूरी है सभी को आगे की शिक्षा हासिल करने की बात कही संगठन सम्बंधित जानकारी दी। युवाओं को बढ़ती नशाकोरी से दूर रहने की सलाह दी। संगठन मजबूत करने की बात कही।
इस बैठक में आदिवासी छात्र युवा संगठन(ASYU) छोटेबेटिया के ताड़बेली में सर्कल इकाई का गठन किया गया जिसमे में क्षेत्र के बहुसंख्या मे विद्यार्थी उपस्थित हुए।आदिवासी छात्र युवा संगठन के कार्य शैली से प्रभावित होकर अंदरूनी गांवों से विद्यार्थी जुड़ रहे हैं।
जिसमे 25 से अधिक विद्यार्थियों ने सदस्यता ग्रहण किया और 8 नए पदाधिकारी सर्व सहमति से चुना गया जिसमें अध्यक्ष राजेश वड्डे,उपाध्यक्ष राहुल कोवाची,सचिव नड़गू उइके,सहसचिव पूजा जुर्री, मीडिया प्रभारी काजल पोया,कोषाध्यक्ष सनिता गोटा नरेटी,महामंत्री अनेश कोवाची ,संगठन प्रभारी अनेश आदि को जिम्मेदारी दी गई आदिवासी छात्र युवा संगठन के अध्यक्ष राजेश नुरूटी द्वारा शपथ दिलाया गया ।राजेश वड्डे , काजल पोया ने कहा हम अपना जिम्मेदारी निभाते हुए संगठन को मजबूत बनाने और शिक्षा समस्याओं को लेकर आवाज उटाने की बात कही ।
इस दौरान आदिवासी छात्र युवा संगठन(ASYU) परलकोट पखांजूर अध्यक्ष राजेश नुरूटी,सर्कल उपाध्यक्ष सोमा नुरूटी , संगीता दुग्गा , गीता दुग्गा , सविता नरेटी ,सरिता महा,विनोद कुमेटी, निखलेश नाग चंद्रवीर शोरी, संजय सलाम,नेहा नेताम ,बबलू कोवाची, वासुदेव कोड़ोपी, आदि उपस्थित थे।
